Aj न्यूज़ सिंहवाड़ा से विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

सिंहवाड़ा। गुरुवार को बिठौली चौक पे जाले जाने के क्रम में पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा का कांग्रेश कार्यकर्ताओ ने प्रखण्ड अध्य्क्ष पुण्यानंद मिश्र की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में बाइक जुलूस निकाल जोरदार नारेबाजी कर अभिनंदन किया। पूर्व विधायक ने मिथिला के प्रवेश द्वार बिठौली चौक स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की।वही कार्यकर्ताओ ने पाग चादर फूल मालाओं से उन्हें सम्मानित किया। मौके पे मीडिया से बात करते हुए ऋषि मिश्रा ने कहा कि उन्होंने जाले विधानसभा से दो बार भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिसमे पहली बार विजयी हुए दूसरी बार हार हुई। पिछले डेढ़ वर्षो से जब भी क्षेत्र में आता हूँ तो अपने समर्थकों के चेहरे पे सवालिया निशान देखता हूँ। आज समाज को बांटने वाली भाजपा से जदयू का गठबंधन हो गया है। जिसके कारण मैं ओर मेरे समर्थक असहज महसूस कर रहे थे। तब मैं अपने पुराने घर कांग्रेस की ओर रुख किया।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को मजबूत करने के इरादे से आया हूं।साथ ही चौकीदार के साथ जितने भी भागीदार हैं सबको बेनकाब करके जमीन पर लाना है।पिछले वर्ष जब मैंने सवर्ण आरक्षण की मांग की थी तो उस समय मैं जिस पार्टी में था उनके लोग व भाजपा वाले इसपर चुप्पी साध लिए।सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उनकी मांग का समर्थन किया था,लेकिन भाजपा ने सवर्णों को जो दस प्रतिशत आरक्षण दिया है वह गांव में रहने वाले गरीब सवर्णों के साथ छल है।मेरा निजी मत है कि इसका फायदा उन्हें नही मिलेगा।क्योंकि इस आरक्षण में प्रति माह 66 हजार आमदनी की सीमा तय की गई है जो केवल शहरी क्षेत्र में ही संभव है।यह केवल चुनावी हथकंडा है।राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।शराबबंदी फेल हो गई।सिर्फ गरीब तबके के लोगों को शराब नही मिल रही है।बड़े लोगों के यहां तो होम डिलीवरी हो रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे संघ मुक्त भारत बनाने का सपना दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ लड़ने को कहा था।आज उन्ही के बताए रास्ते पर आगे बढ़ रहा हूं।मौके पर भुवन राय,हाफिज गुलाब,अम्बरीष कांत,मेराज अली,दिलशाद अहमद,असगर अली,आशीष मिश्र,विनोद झा,मो इम्तेयाज,कलीमुद्दीन राही,इरफान खन्ना,समेत कई लोग मौजूद थे।