(जाले) दरभंगा–लंबे समय से जो कयास लगाए जा रहे थे उसपर आज मुहर लग गया। जाले विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने काँग्रेस का हाथ थाम लिया है। उनके काँग्रेस में जाने की खबर के बाद भारतीय जनता पार्टी के तीनो मंडल के अध्यक्ष ने ऋषि मिश्र पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जालें, सिंहवाड़ा-कमतौल के मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार झा, अजित कुमार व रघुनाथ महतो ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा है कि मौकापरस्ती का नमूना पेश करते हुए ऋषि मिश्रा अपने पूर्वजों के राह पर अग्रसर होकर कांग्रेस का दामन थाम लिए है। वहीं पुत्र पिता की पार्टी छोड़ कोंग्रेस में चले गए। सत्ता की भूख के कारण वे दिल व दल बदलने में माहिर है। इन्हें अपने परिवार के विकास से मतलब है, क्षेत्र का विकास कभी नहीं किया। चुनाव पूर्व दल बदलने में ये खानदानी माहिर है। भाजपा कार्यकतार्ओं की एकजुटता और एनडीए के अटूट गठबंधन से हतोत्साहित होकर, नैतिकता के सारे मानदंडो को तोड़ते हुए अवसरवादी राजनीती का जो उन्होंने उदाहरण पेश किया है इसका हम तीनो मंडल अध्यक्ष घोर भर्त्सना करते है।
