सिंहवाड़ा:- राजकीय प्राथमिक कन्या उर्दू मध्य विद्यालय पठान टोली भरवाड़ा के छात्र -छात्राओं ने जम के स्कूल की कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा किया।बच्चो का कहना था कि स्कूल हेडमास्टर कभी कभार आते है। आज भी केवल एक शिक्षक मोहम्मद जाफ़ीर और एक मैडम आयी।मिड डे मिल मेनू के हिसाब से नही मिलता है।यानी कि कभी कभार महीने में खिचड़ी मिलता है। बहुत से छात्रों का छत्रविर्ती राशि ,किताब ,पोशाक राशि,नही मिली है।जिसके कारण बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है।वही ग्रामीण नौशाद खान, नाजिश खान ,अहमद खान, राजू खान आदि का कहना था कि एक तरफ सरकार दिन प्रतिदिन स्कूल में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने के साथ साथ विभिन्न योजना चला रही है।वही दूसरी तरफ इन सभी योजनाओं से बच्चे को वंचित होना पर रहा है।न समय से कुछ मिलता है। न समय से शिक्षक आते है।ऐसे में तो बच्चो का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।वही बच्चे स्कूल आने से कतराते है।