चैंपियन इंग्लिश एकेडमी के वर्षगांठ पे छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित , हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के सिमरी परिणयम विवाह भवन में रविवार को चैंपियन इंग्लिश एकेडमी के पांचवे वर्षगांठ के मौके पे छात्र छात्राओं के बीच सम्मान समाहरोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिसद सदस्य ओम प्रकास ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के डायरेक्टर संजीत कुमार ने की।मौके पे मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में सिंहवाड़ा भी शिक्षा के मामले में दरभंगा से कम नही है।छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ उच्च संस्कार उनके गुरु ही देने का काम करते है।वही मौके पे एमबीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवेश्वर पाठक ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति निखरने की जरूरत है।गाव के बच्चे पढ़ाई के प्रति आगे बढ़े व समाज को शिक्षित करे। सबसे पहलें संस्कार उसके माता पिता से मिलते हैं। उसके बाद गुरु उसके संस्कार के साथ शिक्षा देने का काम करते हैं।मौके पे ख़ुशी कुमारी , बुलबुल कुमारी , नितु कुमारी व निशा ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक डांस में रूबी गुप्ता, मनीषा कुमारी, राखी कुमारी, ज्योति ने अपना अहम भूमिका निभाई। संगीत में माण्डवी कुमारी, अंजली कुमारी, ज्योति, शिवानी तथा निशा ने शानदार प्रस्तुति की।संस्थान के वार्षिकवोत्सव मूलयांकन में पहलें स्थान पर रितु कुमारी रहीं। दूसरे स्थान पर ज्योति चौरसिया व तीसरे स्थान पर नेहा झा रहीं।सभी प्रतिभागी बच्चो को मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ठाकुर ने मेडल तथा कप देकर सम्मानित किया।
