बिहार विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाली चार पीस
बिहार विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाली चार पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण से प्रखंड के कई गांवों को सुलभ यातायात का लाभ मिलेगा। इन सड़कों में आरईओ सड़क से चंदनपट्टी पथ, एलओ 34 से गोमैला पथ, मकसूदपुर से दलित बस्ती मकसूदपुर पथ व चक्का से चक्का दलित टोला तक बनने वाली पीसीसी सड़क शामिल है। मौके पर विधायक गामी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहायी जा रही है। गांव की सड़कें अब शहर की तरह चमकेगी। सूबे में जनता के मनोनुकूल विकास का कार्य चल रहा है। इसी तर्ज पर अपने क्षेत्र में तत्परता के साथ जनाकांक्षाओं को पूर्ण करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलायी जा रही योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को लाभ पहुंचाना है। शराबबंदी व उसके कारण परिवार, समाज पर पड़ने वाले प्रभाव व अमन चैन की चर्चा भी विधायक ने की। मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार ¨सह, रामशंकर ¨सह उर्फ पप्पू ¨सह, युवा जिला उपाध्यक्ष शेखर सुमन, मुर्शीद आलम, रईस अहमद सिद्दीकी, मो. यासिन मिट्ठू, अभय कुमार यादव, संतोष झा, सुदर्शन झा, देवेंद्र यादव, रोहित कुमार चौधरी, गणेश कुमार साह, सुशील ¨सह, शंभू यादव, योगेंद्र सहनी, मो. इजहार आदि मौजूद थे।