हैवानियत की यह खबर अपकी रूह कंपा देगी। हॉस्टल के मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला चार छात्रों का अपहरण कर उनके साथ बर्बरता तक जा पहुंचा। घटना की दास्तान बयां करता एक वीडियो भी सामने आया है। लेकिन यह इतना हैवानियत भरा है कि हम नहीं दिखा सकते। मामला बिहार के बेगूसराय का है। पीडि़त छात्रों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। शनिवार को उनसे मिलने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा गए। उन्होंने घटना के दोषियों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की बात कही।
बेगूसराय के कुशवाहा छात्रावास के चार छात्रों के साथ अपराधियों ने जो बर्ताव किया, वह पीडि़त छात्र एफआइआर में भी नहीं लिखवा पाए। वाटर प्लांट से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने हॉस्टल के चार छात्रों का अपहरण कर तालिबानी अंदाज में प्रताडि़त किया। घटना का राज तो तब खुला, जब एक आरोपित पकड़ा गया। उसने पूछताछ में जो खुलासा किया, उसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए। इस बीच घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।