चलो गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत का हुआ भम्रण:-अनिकेत पाण्डेय
==================================
आज बिहार नवयुवक सेना की एक बैठक चलो गांव की ओर के दौरान रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत शिव नगर पंचायत के शिव नगर गांव में सभी ग्रामवासियों और किसान मजदूर एवं नौजवानों के साथ बैठक संपन्न हुई,
जिसकी अध्यक्षता बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने किया ,
गांव में किसानों के साथ बैठक में अधिकतर ग्राम वासियों की समस्या सड़क को लेकर थी, जिसमें पता चला कि गांव में जो मुख्य सड़क है वह पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार है जिससे सभी ग्राम वासियों को एवं दूर दूर से आए , आने जाने वाले सभी लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर हल्की भी बारिश हो जाती है , तो इस गांव के जो सड़क है उसकी स्थिति नरकीय हो जाती है अगर कभी संयोगवश दो वाहन विपरीत दिशा में अगर आती है और आगे फंस जाती है तो उस दोनों वाहन को पूरा दिन और रात लग जाता है निकलने में!
इन सारी समस्याओं का निदान करने के लिए आज ग्राम में बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडेय जिला अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह जिला संयोजक टिंकू श्रीवास्तव आदि लोग उक्त गांव में पहुंचे जहां ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं का हाल जाना और उसके बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अब बिहार नवयुवक सेना इस समस्या को लेकर सारे ग्रामीणों के साथ प्रखंड के सर्किल ऑफिसर साहब को एक आवेदन दिया जाएगा जिसमें सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की सारी बातें लिखी जाएंगी, वही बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहां की आवेदन देने के बाद अगर एक सप्ताह में शिवनगर पंचायत के के शिव नगर ग्राम की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जांच नहीं किया गया, तो बिहार नवयुवक सेना सभी ग्रामवासी के साथ प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन एवं धरना करने को बाध्य होंगी, जिसका जिम्मेवार खुद सर्किल ऑफिसर साहब होंगे !
मौके पर अमरेंद्र कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, मृगेंद्र कुमार सिंह ,रंजीत कुमार, मधुसूदन कुमार ,विनय कुमार ,विकी कुमार, बिहारी कुमार, प्रवीण कुमार, हीरालाल कुमार, तेजी लाल कुमार ,दीपेंद्र कुमार ,अरविंद कुमार ,राकेश कुमार ,अजय कुमार ,मणि भूषण कुमार ,मनोज कुमार, विकास कुमार ,मुकेश कुमार ,धीरज कुमार आदि मौजूद थे !