भारत में सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 12 शुरू हो चुका है. सलमान खान इस बार भी शो होस्ट कर रहे हैं. इस वक्त बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट हैं. विचित्र जोड़ियां हैं जिसका खुलासा रविवार को प्रीमियर शो में हो चुका है. जोड़ियों में सेलेब और कॉमनर दोनों तरह के लोग हैं. अनूप जलोटा घर के सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट हैं.
इस बार दो सिंगर्स की जोड़ियां भी घर में मौजूद हैं. लोगों को म्यूजिक सुनने में भी मजा आएगा. कुल मिलाकर जिस तरह के कंटेस्टेंट हैं, उसके आधार पर कह सकते हैं कि इस बार शो बेहद ख़ास होने जा रहा है.
बिग बॉस के घर में अनूप, जसलीन और दीपक को घरवालों ने निशाने पर लिया. इसके बार पहली बार घर में हुई वोटिंग. वोटिंग के मुताबिक घर में मौजूद सदस्य जिसे सबसे कमजोर समझते हैं उसे वोट करें. सभी सदस्यों ने वोट डाले. इन सारे वोटों की गिनती के आधार पर नेहा और अनूप जलोटा को सबसे कमजोर सदस्य घोषित किया गया.
बिग बॉस के घर में हिना खान और हितेन नया टास्क लेकर आ गए हैं. इस टास्क में अनूप जलोटा – जसलीन – दीपक पर निशाना साधा जा रहा है. अनूप संग जसलीन के रिलेशन पर करण वोहरा ने बोला- मैं तो कंफ्यूज हो गया था पहली बार इन्हें साथ देखकर. दीपक को उनके देसी अंदाज की वजह से घर वाले टारगेट कर रहे हैं.