सिंहवाड़ा:वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत कटासा पंचायत की ओर से शनिवार पैगम्बरपुर प्राथमिक विधालय (हिन्दी ) परिसर मे पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जीवेश कुमार ने पर्यावरण बचाव का संकल्प के साथ वाटर हार्वेस्टिंग का शिलान्यास किया।।कहा मनरेगा का हरियाली मिशन व जल संरक्षण को सफल बनाने के लिए पौधारोपण व वाटर हार्वेस्टिंग की नई तकनीक को अपनावें।।ग्लोवल वार्मिंग बचाव व सुखदायी जीवनशैली के लिए पेड़ लगाना जरूरी है।जलवायु परिवर्तन के दृष्टिकोगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल व संदेश सराहनीय है।प्रमुख आरती देवी व उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू मुखिया रमेश भगत ने कहा जल ही जीवन है को सार्थकता करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग को प्राथमिकता दे। प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता व शिक्षक मोहन साह के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे जगह जगह महोगनी,कदम,अमरूद,अशोक का वृक्ष लगाया गया।मौके पर रोजगार सेवक कुन्दन कुमार,आवास सहायक शैलेश कुमार,उप सरपंच राशीद मुस्ताक,शेख पन्नू,सैयद अली,मों सज्जाद,युवा जदयू अध्यक्ष नंदकिशोर साह मौजूद थे।उधर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल पर मुखिया ममता चौधरी की अध्यक्षता मे वृक्षारोपण किया गया।जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर
,जदयू प्रवक्ता गणेश चौबे,पीआरएस चितरंजन कुमार,अशोक मंडल,राजन चौधरी मौजूद थे ।
