Thursday, September 28, 2023
Home राजनीति  गोवा-मणिपुर के सवाल पर अमित शाह ने कांग्रेस को दिया यह जवाब

 गोवा-मणिपुर के सवाल पर अमित शाह ने कांग्रेस को दिया यह जवाब

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -



नई दिल्ली : कर्नाटक में 55 घंटे मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया, बस वह मैजिक फिगर से 7 सीट पीछे रह गए. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को तो पूरी तरह से ही नकार दिया. अब वहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है, जो कि राज्य की जनता द्वारा दिए जनादेश का अपमान है।

मेघालय, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने सबसे बड़ा गठबंधन होने के आधार पर दावा किया था और कर्नाटक में कांग्रेस के उसी आधार का पार्टी ने विरोध किया. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी की खूब खिंचाई हो रही है. इस पर अमित शाह ने बताया कि उन पर मेघालय, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के दावों की दुहाई दी जा रही है और यह बात सही है कि मेघालय, गोवा और मणिपुर में बीजेपी गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और बहुमत भी साबित करके दिखाया।

गोवा-मणिपुर में कांग्रेस ने नहीं किया था सरकार बनाने का दावा
अमित शाह ने कहा कि मेघालय, गोवा और मणिपुर की स्थिति कर्नाटक से बिल्कुल अलग थी. मेघालय, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन कांग्रेस ने वहां सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया. काफी इंतजार के बाद वहां के राज्यपालों ने कांग्रेस के बाद दूसरे बड़े दल के रूप में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था और वहां बीजेपी गठबंधन ने अपना बहुमत भी साबित करके दिखा दिया।

बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से 7 दिनों का समय मांगने के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह सब कांग्रेस द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है. शाह ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होती तो राज्यपाल के पास कोई लैटर तो होता, कांग्रेस अगर सही कह रही है तो वह लैटर सभी के सामने उजागर करे. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की तरफ से समय मांगने जैसी कोई बात नहीं कही गई थी, यह तो कोर्ट में जाकर कांग्रेस के वकीलों ने झूठ फैलाया था।

विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने पूरा अस्तबल ही बेच दिया।

बता दें कि कर्नाटक में 104 सीटों के साथ बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है, वहीं कांग्रेस 122 सीटों से गिरकर 78 सीटों पर सिमट कर रह गई. यहां कांग्रेस ने जनता दल (एस) के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इससे पहले बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ भी दिलवाई, लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान येदियुरप्पा विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।






- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

हैरी पॉटर के प्रोफेसर डम्बलडोर का निधन: निमोनिया से पीड़ित थे एक्टर सर माइकल गैम्बन, पॉटर सीरीज की 6 फिल्मों का हिस्सा रहे

10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहॉलीवुड की मशहूर हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर एल्बस डम्बलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैम्बन का निधन हो...

Chandrayaan-3: चांद पर अब तक नहीं जगे विक्रम और प्रज्ञान, सोमनाथ मंदिर पहुंचे इसरो चीफ; की पूजा अर्चना

ऐप पर पढ़ेंChandrayaan 3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के वैज्ञानिक कई दिन से चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान को जगाने...

क्या टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी से खुश हैं राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दिया ये बयान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में मिली हार के बावजूद...

अक्षर पटेल हुए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हो गया ऐलान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल को एशिया कप 2023...

Recent Comments