गोरखपुर का बनेगा नया अवतार, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए|
उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी ने रविवार को यह बयान दिया की उनकी सरकार हर वो कोशिश मे जुटी है जिससे वे यह सुनिष्चित कर पाए की पर्यटको के लिए उत्तरप्रदेश भी आकर्षण का एक केंद्र बन जाए जिससे ना सिर्फ उत्तरप्रदेश की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि पर्यटन भी बढेगा|
अपनी बात को सामने रखते हुए योगी ने पुरानी सरकार पे रामगढ लेक को लेके निशाना सादा| उन्होंने यह कहा की “हलाकि 2010 मे भारत सरकार का सहारा लेके रामगढ लेक के लिए स्टेट लेक प्रोटेक्शन स्कीम के तहत पैसे इकठ्ठे कर लिए गए थे लेकिन पुरानी सरकार के सही से काम ना करने के कारण उस लेक पर काम नहीं हो पाया|”
मुख्यमंत्री ने बीजेपी के डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट के साथ एक मीटिंग मे करी थी| उनका मानना ये है की इस लेक को सुन्दर बना के वो पर्यटको को अपने उत्तरप्रदेश की ओर आकर्षित कर पाएंगे |
उन्होंने बोटिंग की सर्विस को रामगढ लेक मे फिर से शुरू करने के साथ साथ वाटरस्पोर्ट काम्प्लेक्स की पहली नीव भी रखी है |
रामगढ ताल को उत्तरप्रदेश का सबसे आकर्षित स्थान बनाने की कोशिश मे स्टेट और सेंटर गवर्नमेंट साथ मे जुटी हुई है |