आप पार्टी के पुराने नेता कपिल मिश्रा ने बहुत सुर्खिया बटोरी थी जब आप से अलग होने पर उन्होंने अरविन्द केजरीवाल और सत्यानेद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था | बीजेपी सरकार के नेता विजय गोयल ने कपिल मिश्रा के तरफ रुझान दिखाते हुए कहा है कि वे अच्छे लोगो को अपनी सरकार का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहेंगे | गोयल हालही मे कपिल मिश्रा के घर संपर्क फॉर समर्थन के चलते गए थे | बीजेपी के नेता अमित शाह के द्वारा संपर्क फॉर समर्थन शुरू किया गया हैं| उनके हिसाब से वे चाहते थे कि हर वह व्यक्ति जो पॉजिटिव हो इस सरकार के साथ जुड़े और इसीलिए वे हर उस व्यक्ति को समर्थन के लिए संपर्क करने के लिए जाते है | गोयल भी इसिलए कपिल मिश्रा के घर गए थे | 30 मई को अमित शाह ने मोदी सरकार के 4 साल पुरे होने पर संपर्क फॉर समर्थन शुरू किया था और हर उस व्यक्ति से समर्थन की बात करने की सोची थी जो उनके हिसाब से पार्टी के लिए सही होंगे | देखना अब यह है कि क्या कपिल मिश्रा के घर गोयल का यूँ जाना उन्हें बीजेपी सरकार का हिस्सा बनने मे सक्षम होगा या अभी इसमें समय है |