जाले प्रखंड के संकुल समन्वय केंद्र जोगियारा में बीईओ अहिल्या कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को गुरुगोष्ठी हुई जिसमें प्रशिक्षु आइएएस राहुल कुमार गौड़ भी शामिल हुए।
जाले प्रखंड के संकुल समन्वय केंद्र जोगियारा में बीईओ अहिल्या कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को गुरुगोष्ठी हुई जिसमें प्रशिक्षु आइएएस राहुल कुमार गौड़ भी शामिल हुए। उन्होंने शिक्षकों को अपना गुरु बताते हुए उनके साथ दरी पर बैठकर शैक्षणिक कार्यों में हाोरही कठिनाइयों के बारे में विस्तार से बात की। शिक्षकों ने एमडीएम के कारण शैक्षणिक कार्य करने में होने वाली कठिनाइयों की चर्चा की। शिक्षकों की कमी पर भी बात हुई। शिक्षकों ने बताया कि छात्र भोजन के लिए थाली पीटते आते हैं, पढ़ने का दबाव डालते हैं तो अभिभावक स्कूल आकर हंगामा करते हैं। गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को लगाने से पठन-पाठन में बाधा होती है। वेतन भी समय पर नहीं मिलता। प्रशिक्षु अधिकारी राहुल गौड़ ने कहा कि सारी बातों को उच्चाधिकारी के समक्ष रखेंगे।