आये दिन सरकार कुछ ऐसा करने की कोशिश करती है जिससे जनता को सुविधा हो, इस बार यह निर्णय आया है गुजरात सरकार की ओर से | गुजरात सरकार ने तय किया है एक ऐसी एम्बुलेंस शुरू की जाए जो सिर्फ नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध हो | यह सर्विस नवजातों को एक बेहतर हॉस्पिटल मे ले जाया जा सके | यह नयी एम्बुलेंस लाने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आपातकालीन मे ज़रूरत पड़ने वाले सामान की कमी के चलते किसी भी नवजात की जान को हानि ना पहुंचे | निओनेटल एम्बुलेंस सर्विस प्रोजेक्ट के चलते सरकार ने 10 पूरी तरह से सज्जित अम्बुलैंसेस को पुरे स्टेट मे लाया जाएगा जो नवजातों को एक हॉस्पिटल से दूसर हॉस्पिटले मे पहुँचाने मे सहायक साबित हो | यह निर्णय ‘पायलट प्रोजेक्ट ‘ की क़ामयाबी को देखते हुए लिया गया है | यह प्रोजेक्ट 1 साल पहले जामनगर सिविल हॉस्पिटल द्वारा शुरू किया गया था | डॉ. जयंती रवि ने बताया की ऐसे बहुत केसेस इस हॉस्पिटल मे आए है और पायलट प्रोजेक्ट की वजह से इन केसेस मे बहुत मदद मिली है और 43 नवजातों को बचाने मे सहायक साबित हुआ है | इस लिए यह नया कदम बढ़ने से गांव के नवजातों को भी हर वो सुविधा प्राप्त हो सकती है जो एक शहर के बच्चे को शहर मे रहकर मिलती है |