संवाददाता ।गायघाट
गायघाट ।थाना क्षेत्र के बेरूआ पुल के समीप एनएच पर दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर मिट्टी लदा ट्रेक्टर दरभंगा से पुलिस ने बरामद की है ।हालांकि इस मामले में पुलिस को किसी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकीं है । थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि दो दिन पूर्व लूट किया गया था ।इस मामले में पीड़ित ने लूट की सूचना स्थानीय थाने पुलिस को दी ।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामलें की जांच शुरू कर दी है ।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई ट्रेक्टर चलाकर गायघाट से मिट्टी लेकर घर जा रहा है था।बेरूआ पुल के समीप स्टेट हाईवे पर चार बदमाशों ने रोक लिया ।बताया कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे ।इसके बाद दो अपराधी ट्रेक्टर लेकर एवं दो अपराधी बाईक पर सवार होकर भाग निकलें ।मामलें में गाड़ी मालिक पचगछिया निवासी शिवलाल राय के पुत्र वकील राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज दर्ज करायी है ।थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि मामलें को लेकर टोल पलाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को भी खंगाला था ।कई होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को खंगाला लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका था ।पुलिस मामले की तप्तीश कर रहीं हैं ।छापेमारी की जा रही है ।
