सीतामढ़ी से रवि कुमार की रिपोर्ट
गरीबो के राशन में गरवरी करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे डीएम हर हाल में खाद्दान का उठाव एवं वितरण ससमय करना सुनिश्चित करे उक्त बाते डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा समाहरनयालय सभा कक्ष में आयोजित आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में कही उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा एवं अन्य पर्व त्योहारों को देखते हुए पूरी पारदर्शिता एवं ततपरता के साथ ससमय जन वितरण लाभुकों को खाद्दान वितरण करना सुनिश्चित करे डीएम ने कहा की वितरण के दौरान सभी एमओ निमित रूप से राशन दुकानों का निरक्षण करेंगे साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भी राशन दुकानों का औचक निरक्षण करेंगे डीएम ने स्पस्ट शब्दों में कहा की राशन वितरण में गरवरी की शिकायत अगर मेरे पास आती है और वह शिकायत सही पायी जाएगी तो संबंधित एमओ पर भी जवावदेही तयकर कार्यवाही की जाएगी उन्हों ने कहा की गरीबो की राशन में गरवरी करने वाले चाहे जो भी कोई ही वक्सा नहीं जायेगा राशन वितरण के साथ साथ सही मात्रा एवं निर्धारित मूल्य पर ही वितरण हो इसे हरहाल में सुनिश्चित करे लाभुकों के आधार सीडिंग के समीक्षा के क्रम में पायागया कि अभीभी लगभग एक लाख लाभुक का आधार सीडिंग नहीं हुआ है
