कुशेश्वरस्थान भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट आम आदमी को राहत देने वाला और विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है।उन्होंने कहा की ‘पीयूष गोयल द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट नीतिगत दिशाओं में एक बड़ी उपलब्धता को दर्शाता है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस देश को दिया है। श्री झा ने इस बजट को गरीब और किसान का हितैषी बताया और कहा कि इससे देश के मिडिल क्लास का पर्चेसिंग पॉवर बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने अबतक जो भी बजट पेश किए हैं, उससे मिडिल क्लास को लाभ मिला है।