Tuesday, May 30, 2023
Home जॉब खुशखबरीः ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 1953 पदों के लिए ऑनलाइन अावेदन शुरू

खुशखबरीः ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 1953 पदों के लिए ऑनलाइन अावेदन शुरू



लखनऊ ।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत 1953 पदों के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिए हैं। इसके तहत ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के 362 और पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) के 64 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई से प्रारंभ होगा। एक जून से आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किए जा सकेंगे। आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 29 जून तय की गई है। इस तरह अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक माह का समय मिल सकेगा।

आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल के अनुसार तीनों पदों का पाठ्यक्रम लगभग एक ही है, इसलिए इनके विज्ञापन एक साथ ही जारी किये गए हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 साल के बीच निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों में 841 पद अनारक्षित हैं। 370 पद पिछड़ा वर्ग, 296 पद अनुसूचित जाति और 20 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे।

इसी तरह ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के 362 पदों में 97 अन्य पिछड़ा वर्ग, 76 अनुसूचित जाति और सात पद अनुसूचित जनजाति तथा पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) के 64 पदों में 17 पद पिछड़ा वर्ग के लिए और 14 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चयन का आधार लिखित परीक्षा होगी।

गौरतलब है कि पुनर्गठन के बाद आयोग ने यह दूसरा विज्ञापन जारी किया है। इससे पहले व्यायाम प्रशिक्षकों और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 694 पदों पर आवेदन लिए जा चुके हैं।

नक्शानवीस पद पर आइटीआइ या समकक्ष प्रमाण पत्र जरूरी।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments