मुंबई पुलिस के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी किकी डांस को लेकर चेतावनी दी है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि किकी डांस करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज होगा। इसमें गिरफ्तारी भी हो सकती हैं साथ ही एक हज़ार रूपये के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा। साथ ही आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा २७९ (सड़क दुर्घटना) का मामला दर्ज होगा । दिल्ली पुलिस अधिकारी के अनुसार, किकी चैलेंज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग चलती कार से उतरकर सड़क पर डांस करने लगते हैं। फिर वापस से गाड़ी में बैठ जाते हैं। इस दौरान कार कि स्पीड १० किलोमीटर प्रतिघंटा होती हैं। ये डांस अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जॉर्डन व यूएई में वायरल होने के बाद इंडिया में पॉपुलर हो रहा है। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें इस डांस के दौरान लोग हादसे का शिकार हो गए। यूपी पुलिस ने इसे लेकर किए गए ट्वीट में लोगों को खतरनाक स्टेप्स न करने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। दरअसल, कैनेडियन रैपर ड्रैक के गाने ‘किकी डू यू लव मी’ पर डांस मूव्स करते हुए लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर ‘किकी चैलेंज’ के नाम से ट्रेंड कर रहा है।ये सब करना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई हादसे हो चुके हैं। जिसे लेकर जागरुकता फैलाने के लिए पंजाब पुलिस के बाद यूपी पुलिस ने एडवायजरी जारी की है, साथ ही पैरेंट्स को भी चेतावनी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि ‘डियर पैरेंट्स, किकी आपके बच्चों से प्यार करे या न करे लेकिन हम जानते हैं कि आप जरूर करते हैं। इसलिए किकी चैलेंज को छोड़कर हर चुनौती में अपने बच्चों के साथ खड़े रहें। ‘वहीं, पंजाब में भी इस खतरनाक चैलेंज पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का काफी क्रेज देखा जा रहा है। जिस पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने रेडियो चैनल रेडियो मिर्ची से मिलकर एडवायजरी जारी की है।