रूपसपुर पुलिस ने रविवार की देर रात विश्वेश्वरैया नगर स्थित खिलाड़ी हेरिटेज अपाॅर्टमेंट के ब्लॉक एक के फ्लैट संख्या 402 में छापेमारी कर चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक लाख रुपये, 23 मोबाइल फोन, आठ कैलकुलेटर, छह एटीएम कार्ड, एक एलईडी टीवी व आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से सट्टे का हिसाब-किताब लिखा रजिस्टर भी बरामद किया गया है. बता दें कि दानापुर सहित पटना जिले में बड़े पैमाने पर क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी की जाती रही है. यह सट्टेबाजी दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर होती है. पहले भी दानापुर के तार सट्टेबाजी से सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं. पकड़े गये सट्टेबाजों ने बताया कि वह लोग एजेंट के तौर पर काम करते हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गये सट्टेबाजों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के सरगना तक पहुंचने की रणनीति बना रही है. गिरफ्तार सट्टेबाज महावीर स्थान निवासी अजय बिल्डर से फ्लैट भाड़े पर लेकर सट्टेबाजी का धंधा करता था.