आज कल सोशल मीडिया की पहंुच बढ़ रही है साथ ही इससे कई प्रकार की मुहिम भी तेज़ रफतार पकड़ रही हैं और लोगो की मदद कर रही हैं। ऐसी ही एक मुहिम है स्टाॅप सेल एसिड यह मुहिम एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा शुरू की गई थी। 13 जुलाई को इस मुहिम को एक महिना हो जाएगा। इसी विषय पर बात की हमनें लक्षमी अग्रवाल से। लक्ष्मी अग्रवाल इस समय रूद्रपुर में हैं जहां पर वह युवाओं के साथ मिलकर अपनी मुहिम को एक अलग स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रही हैं। लक्ष्मी ने पूरे भारत में घूम कर अपनी मुहिम के साथ लोगो को जोड़ने का प्रयास किया है। वह मानती हैं कि युवा बेहद ताकतवर हैं परंतु उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है। लक्ष्मी अग्रवाल ने यह मुहिम इसलिए शुरू की हैं जिससे वह खुले में बिकने वाले एसिड को रोक सकें। दुकानदार भी इस मुहिम में उनका साथ दें रहें हैं और वह मानते हैं कि ऐसा करने से वह समाज की मदद कर रहे हैं। दरअसल कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी एसिड खुले में बिक रहा है जो प्रतिबंधित है। इसकी जानकारी दुकानदारों को नही है अपनी मुहिम में लक्ष्मी और उनके साथी सभी को एसिड की हानि के बारे में बता रहें हैं एवं लोगो को उच्च न्यायलय के अदेश के बारे में जागरूक कर रहें हैं। लक्ष्मी का अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना में उनका साथ दें और पूर्ण रूप से उनका समर्थन दें।