दक्षिणी कोलकाता के माजेरहाट में 4:30 बजे शाम एक पुल गिरा । इससे कई गाड़ियां मलबे में दब गई । हादसे में अभी तक छह लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है । घटनास्थल पर राहत और बचाव दल के सदस्य पहुंच चुके हैं. इसके साथ-साथ वहां एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी है।
पुलिस कमिश्नर ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है ।चश्मदीद का कहना है कि बहुत से लोग मलबे के नीचे दबे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना का संज्ञान लिया है ।