इस कोरोना वायरस की महामारी में इससे जंग में पूरा देश एकजुट होकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. इसमें भारतीय रेलवे भी शामिल है. भारतीय रेलवे एक तरफ जहां सुरक्षा के नियमो का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है तो वहीं कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए भी आगे आया है. रेलवे ने कोरोना मरीजों के उपचार में सहायता के लिए शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 10 आइसोलेशन कोच लगा दिए है.
आपको बता दें कि इन आइसोलेशन कोच की ये पहली खेप है. रेलवे इन आइसोलेशन कोच को इलाज के लिए मुहैया करवा रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए नॉदर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार कहते है कि बहुत हलके, हलके या कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीज को यहां भर्ती किया जा सकता है.
रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के मरीजों को आइसोलेट करने के लिए ट्रेन के डिब्बों को विशेष रूप से तैयार किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि रेलवे ने 19 आइसोलेशन कोच वाली एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली सरकार को मुहैया करा दी है.
आपको बता दें कि रेलवे ने बहुत दिन पहले ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन कोच तैयार कर लिए थे, पर किसी राज्य की तरफ से किसी प्रकार की कोई डिमांड नहीं आती थी. इसलिए इन कोचों को हज़रत निज़ामुद्दीन और नई दिल्ली समेत दिल्ली डिवीजन के अलग अलग डिपो में रखे गए थे. अब जब दिल्ली की राज्य सरकार ने रेलवे से इन आइसोलेशन कोच की मांग की है तो रेलवे ने पहले से ही तैयार 10 कोच की एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए दे दी है.