एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. सोनाली के बीमारी की खबर उनके प्रशंसकों और मनोरंजन जगत के लिए सदमे की तरह है. कुछ दिनों पहले ही सोनाली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बीमारी के बाद की अपनी तस्वीर शेयर की थी. सोनाली ने एक बार फिर अपने बेटे संग तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ बहुत भावुक मैसेज भी लिखा है. नई तस्वीर में सोनाली के बाल पहले से ज्यादा छोटे दिख रहे हैं. इस मुश्किल वक्त में सोनाली के साथ उनका बेटा सबसे ज्यादा सपोर्ट कर रहा है 12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले जब तुम पैदा हुए थे. तब से आज तक वो मेरे दिल पर राज कर रहा है. उसकी खुशी और ख्वाहिशें ही मेरे और गोल्डी बहल के लिए सबकुछ हैं. जब हमें कैंसर के बारे में पता चला तो यही फिक्र थी कि अपने बेटे को कैसे इस बारे में बता सकूंगी. वो इस बात पर कैसे रिएक्ट करेगा.
सोनाली ने लिखा, “हमारे लिए अपने बेटे को ये बात बताना सबसे जरूरी था. हमने हमेशा उसे सारी बातें और सच बताया है. इस बार भी हमें यही करना था.”