केरल मे हुई 11 मौतों के पीछे निपह वायरस के होने का द|वा किया जा रहा है |
हालही मे केरल मे हुई 11 लोगो की मौत केरल के निवासियों को पैनिक कर चुकी है| इसके पीछे निपह नाम के एक वायरस को ठहराया जा रहा है| ये सिलसिला शुरू होने का पहला हादसा एक परिवार के 3 लोगो की मौत को मना जा रहा है जिसमे उनकी मौत का कारण अस्पष्ट था लेकिन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ विरोलॉजी (पुणे) के अनुसार की गयी जांच से यह पता चला है की उनके तीनो व्यक्तियों के खून मे विपह वायरस पाया गया है अतः इससे यह चीज साफ़ होती है की विपह वायरस ही केरल मे अचानक होने वाली मौतों का कारण है | पड़ोसियों के बयान के मुताबिक, उन तीनो को कंपाउंड के फल खाते देखा गया था ओर एक्सपर्ट्स के अनुसार यही जरिया हो सकता है जिससे उन्हें इस वायरस ने इन्फेक्ट किया | सोमवार को मेडिकल कॉलेज मे इसी वायरस के चलते 4 और लोगो ने दम्म तोडा |
इस वायरस के लिए फिलहाल कोई इलाज उपलब्ध नहीं है लेकिन बीमार पशु से दूर रहना चाहिए और गिरे हुए फलो का सेवन नी करना चाहिए जिससे जसि वायरस से बचा जा सके |