कल दिनांक 05-06-18(मंगलवार) को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर महासम्पर्क अभियान के तहत भाजपा बहादुरपुर पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व मे तारालाही,चांडी,धरनीपट्टी,खराजपुर एँव अहिला गाँव मे जनसंपर्क कार्यक्रम चलाकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी गयी।
इस कार्यक्रम मे पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सहनी जी ने भारत सरकार के द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,मुद्रा योजना, उजाला योजना,डिजिटल इंडिया, दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना,फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना एँव प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार सबका साथ-सबका विकास के पथ पर काम करते हुए सभी वर्गों के लोगों के लिए काम करने वाली सरकार है और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता का विश्वास बहुत अधिक बढ़ा है।इसलिए 2019 के आम चुनाव मे देश की जनता नरेन्द्र मोदी जी को एकबार पुनः प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय कर चुकी है।काँग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती है और पिछले कयी दशकों से देश की जनता की पसीना की कमाई को भ्रष्टाचार के माध्यम से लुटने का काम किया है इसलिए देश की जनता अब एकबार फिर से काँग्रेस के झांसे मे परने वाली नही है।
जनसंपर्क कार्यक्रम मे भाजपा के जिला मंत्री राजेश रंजन, प्रवक्ता रमाशंकर ठाकुर, जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,मंडल महामंत्री रामउदित चौधरी,संजय राय,अशेश्वर पासवान,दशरथ सिंह, सज्जन ठाकुर, राजू सिंह,भोला सिंह,बुटाई सिंह,सत्यनारायण पासवान, प्रेमकुमार रिंकु,अवधेश झा,अभयनाथ मिश्र,महेन्द्र यादव,रामबाबू,शंकर मिश्र शामिल थे।