कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. इस कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए देश में फिर एक से बार लॉकडाउन को लागू किया जाएगा. इस नए लॉकडाउन 5.0 की नियम और गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. ये नया लॉकडाउन 1 जून से 30 जून तक रहने वाला है. जहां तक कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है. जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, लॉकडाउन को तीन फेज में खोला जाएगा. लॉकडाउन 5.0 के पहले फेज में 8 जून से सरकार की तरफ से धार्मिक स्थल, होटल, सैलून, रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत दी गई है. इन सभी तरह के ढील में सरकार ने शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकारें भी अपनी तरफ से बहुत काम कर रही है. केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन 4.0 लागू किया गया था ये 31 मई तक चलने वाला है. ऐसे में सरकार ने इसे और बढ़ा दिया है. दूसरे फेज के तहत स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है. राज्य सरकारें इस पर फैसला जुलाई में लेंगी.
इसके अलावा देशभर में कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन 4.0 में ये अवधि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक की थी. अब लोगो को एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे. अब किसी को भी इसके लिए पास दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं शॉपिंग मॉल्स को भी सरकार ने खोलने कि इजाजत दे दी गई है.