पूरे विश्व में कोरोना वायरस छाया हुआ है. और हमारे देश में भी कोरोना संक्रमण की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही है. देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख अस्सी हज़ार पार कर चुके है. इसके साथ हमारे देश में आठ हज़ार से ज्यादा मौतें भी हो चुकी है.
इस बारे में केंद्र सरकार ने कहा है कि निश्चित तौर पर हमारे देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. आईसीएमआर यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि यहां तक कि भारत वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कम्युनिटी स्प्रेड की परिभाषा भी नहीं है. वो कहते है कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. इस शब्द कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर बहस की स्थिति है. ये दावा रोज की जाने वाली स्वास्थ मंत्रालय की तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया है.
आईसीएमआर द्वारा किया गया सर्वे में पाया गया है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में लॉकडाउन और संक्रमण को काबू करने के लिए उठाए गए कदम काफी हद तक सफल रहे है. देश के 83 जिलों में सीरो सर्वेक्षण किया गया है, इन जिलों में 0.73 फीसदी आबादी कोरोना वायरस के पहले संपर्क में आने के सबूत है.
स्वास्थ मंत्रालय ने इससे पहले गुरुवार की सुबह कुछ आंकड़े जारी किए है, इन आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण लोगो की संख्या 286579 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग 10000 नए मामले आए है. और पिछले 24 घंटो में देश में 357 लोगो की मौत भी हुई है. ये देश में पहली बार है कि 24 घंटो में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए है.