सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के अतरबेल टाराटोल में बुधवार की पानी मे तैरते मिले मधुबनी के कुख्यात अपराधी निशांत मिश्र के हत्या के मामले में उनके पिता अनिक कुमार मिश्र के आवेदन पर 4 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा कि 16 जुलाई को देर शाम कुछ लोग निशांत को घर से लेकर गया वही अगले सुबह में ही उसकी हत्या की खबर मिली। जिसमे मुकेश मुखिया, बरुन राय, बालमुकुंद, सत्तन झा उर्फ पुरुषोत्तम झा ने मिलकर मेरे पुत्र की हत्या कर लाश को पानी मे फेक दिया। वही थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान राम किशोर राय को सौंपा गया है।
