विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास,
किसान विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार-फराज
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-केवटी विधायक डॉ फराज फातमी ने बुधवार को अरई-बिरदीपुर पंचायत के अरई में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क से मदरसा तक 81,31,173 की लागत से निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया।।इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद भगत की अध्यक्षता में हुए समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हम सदैव आपके सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। जनता की सेवा ही मेरा मूल उद्देश्य है। उन्होंने केवटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए विकासात्मक कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास की धारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास राजद जारी रखेगा।उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केवटी व सिंहवाड़ा के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।कहा कि सरकार सिर्फ मूर्तियों के अनावरण व शहरों का नाम बदलने का काम कर रही है।देश मे विकास का सारा काम ठप पड़ा हुआ है।किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं,लेकिन सरकार कारपोरेट घराने को ठेका व कर्ज देकर और धनवान बना रही है।प्रधानमंत्री अपना 56 इंच का सीना दिखाकर केवल मन की बात करते हैं।उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना लूट खसूट का केंद्र बनकर रह गया है।मनरेगा में मजदूरों को काम नही मिल रहा है।रामनंदन भगत ने कहा कि पूर्व डीलर व वर्तमान मुखिया पर अनाज घोटाला को लेकर निकले नीलाम पत्र के बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई है।जिसपर विधायक ने अधिकारियों से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।मौके पर कैसर खान,राहुल झा,आरिफ अंसारी,विनोद बैठा,मंजर आलम,आफताब आलम,संजय यादव,धर्मवीर यादव,रंजीत मंडल,मो लड्डू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक ने बस्तवाड़ा डीह टोला जाकर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से झुलस कर मरे दंपति के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।