किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की उठी मांग
(Aj News से सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-शनिवार को सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में रबी अभियान के तहत किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रमुख आरती देवी ने किया।कृषि विज्ञान केंद्र जाले के डॉ मनोज कुमार व डॉ आरपी प्रसाद ने किसानों को बेहतर उपज के लिए रबी की वैज्ञानिक खेती पर जोर दिया। साथ ही रसायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से क्षीण हो रही मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए जैविक खेती पर भी बल दिया। मिट्टी जांच की प्रक्रिया व उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया।किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की बोआई करने, बेहतर उपज के लिए जीरो टिलेज की उपयोगिता, खेत की तैयारी व पोषक तत्व प्रबंधन पर विस्तार से बताया।बैठक में किसान सभा के जिलाध्यक्ष सुधीरकांत मिश्र ,पैक्स अध्यक्ष अनिल महाराज,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश झा भाकपा नेता अहमद अली तमन्ने समेत दर्जनों किसानों ने एक सुर में प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग रखी।साथ ही कहा कि अधिकतर किसानों को पिछले वर्ष हुई फसल क्षति का मुआवजा अबतक नही मिला है ।कृषि विभाग की वेबसाइट पर तकनीकी समस्या के चलते फसल बीमा योजना के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहा है ।पूर्व से बैठक की सूचना नही दिए जाने की बात को लेकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।जिसपर प्रमुख ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया।किसानों ने आरोप लगाया कि किसान भवन में एक भी कंप्यूटर नही है फिर भी इसको ई भवन कहा जाता है।कृषि अधिकारी का पद खाली है जिस कारण केवटी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र सिंह को सिंहवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है।किसान भवन में मात्र खानापूरी की जाती है।बैठक में बीडीओ आभा कुमारी,परियोजना निदेशक शकील अंसारी,सदर अनुमंडल के कृषि पदाधिकारी सोहन प्रसाद यादव,नोडल कृषि समन्यवक हरेराम चौधरी, राजन कुमार,मो आबिद,नथुनी साह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।