पहले प्रधानमंत्री और अब बीजेपी के एक मुख्यमंत्री को जान का खतरा पैदा हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस उनकी हत्या कराना चाहती है. सीधी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चौहान पर हुए पत्थराव और काले झंडे दिखाए जाने की घटना के बाद उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान जनसमर्थन हासिल करने के लिए ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर निकले हुए हैं. इस यात्रा के दौरान रविवार को वह सीधी पहुंचे. यहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस मेरे खून की प्यासी है. मध्य प्रदेश की राजनीति में ये कभी नहीं हुआ. विचारों का संघर्ष चलता था, अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी ये नहीं हुआ.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस अपराध का रास्ता अपना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय बीजेपी के बढ़ते वर्चस्व से बौखलाई हुई है, इसलिए वह उनकी हत्या तक करवा सकती है.