कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसभा में जुटे दिग्गज
-केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के भपुरा में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसभा का आयोजन हुआ।प्रखंड अध्यक्ष पुण्यानंद मिश्र की अध्यक्षता व जिला महासचिव कमरे आलम की संचालन में हुई सभा मे जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है।राज्य सरकार द्वारा दरभंगा जिला की 11 प्रखंडों को सूखाग्रस्त किया गया है बाकी छह प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित नही कर सरकार दोहरे मापदंड पर काम कर रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाएं।पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुंचाकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें। जाले प्रखंड अध्यक्ष भूषण आजाद ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हर वर्ग को साथ लेकर चलने की है। कांग्रेस के शासनकाल में ही देश और प्रदेश में विकास की लहर चली है जबकि मौजूदा भाजपा शासन में तो आम आदमी बेचैन और परेशान हुआ है।सभा को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव तनवीर अनवर,शंकर महतो,आईटी सेल प्रखंड अध्यक्ष दिलशाद अहमद,सैयद नेयाजुल्लाह लक्की,अविनाश सिंह,प्रो खादिम हुसैन,अख्तर हुसैन जालवी आदि ने भी संबोधित किया।इस दौरान दो दर्जन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।मौके पर जफर इमाम,मो अयान अली,मो सैयद,मो अकबर,मो दानिश, अरशद अली,अजीम चांद, मो अल्ताफ,आशीष मिश्रा, मो बबलु, राहुल झा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे ।