Aj news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
कॉंग्रेस एव उसके अन्य सहियोगी दलों द्वारा आहूत भारत बंद पूर्ण रूप से विफल रहा :संतोष कुमार सिंह
सिंहवाड़ा:- विकास इंसाफ पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष संतोष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस एव उसके अन्य सहियोगी दल द्वारा भारत बंद का आह्वाहन पूर्ण रूप से विफल रहा।उन्होंने कहा कि आन्दोलन करने का हर भारतवासी का अधिकार है।लेकिन उपद्रव करने का अधिकार नही है ।जहानाबाद ,मुजफ्फरपुर में जो निंदनीय घटना हुई है।जिम्मेदार कौन है।इसका जवाब प्रसासन को देना होगा।प्रसासन अगर चुस्त दूरूस्त रहती तो इस तरह की घटना नही घटती । एम्बुलेंस को जाने से रोक़ा जिसके कारण रोका दो साल की बच्ची की मौत हो गयी। उसके परिजनों को उचित मुआवजा मिले।मैं किसी पार्टी का नाम नही कहूंगा लेकिन जिस तरह से राजनीति दलों का हंगामा रहा वे असंवैधानिक है।हम पेटोल डीजल ओर रसोई गैस के बढ़ते दामो का विरोध किया लेकिन संपत्ति का नुकसान कर के इससे देश को कोई फायदा नही होने वाला है। इसी लिए आज की बंदी पूर्ण रूप से विफल रही।