टेलिविजन क्वीन एकता कपूर के लोकप्रिय टीवी शो और छोटे पर्दे की दर्दभरी प्रेम कहानी ‘कसौटी जिंदगी की 2’ का प्रोमो जारी हो गया है। ‘कसौटी जिंदगी की’ का यह सीजन-2 होगा और यह पूरे 18 साल बाद आ रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस प्रोमो में बॉलिवुड के किंग आॅर रोमांस शाहरुख खान ने प्रेरणा और अनुराग की अधूरी लव स्टोरी को सुनाया है।
इसमें वह कलाकारों का परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस लोकप्रिय धारावाहिक का दूसरा सीजन 25 सितंबर से शुरू होगा। इस प्रोमो को देखकर टेलिविजन को लंबे अरसे से देखने वाले की यादें ताजा हो सकती हैं।
‘कसौटी जिंदगी की’ दर्शकों के जेहन में आज भी छाया हुआ है। इसके पहले सीजन में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा और सिजान खान ने अनुराग का किरदार निभाया था। वहीं इसके सीजन 2 में श्वेता तिवारी वाला किरदार ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं। सिजान खान की जगह पार्थ होंगे।
प्रोमो विडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं,’रेल की पटरियों को कभी गौर से देखा है? एक अजीब सा रिश्ता होता है इनके बीच। मीलों तक साथ चलती हैं लेकिन कभी एक नहीं हो पाती। अनुराग और प्रेरणा…इनकी भी कहानी कुछ ऐसी ही है। एक जमीन तो दूजा आसमान। सदियों से संग पर फिर भी दूरियां बरकरार। आखिर चाहत के सफर में कितनी कसौटियों से गुजरेगा इनका प्यार।’