इंडियन आर्मी के जवान राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में उनके घर पर आ गया है. 25 अक्टूबर को अनंतनाग में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की सुरक्षा में तैनाती के दौरान पत्थरबाजों ने उन पर हमला कर दिया था. हमले में सिंह शहीद हो गए थे.सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हमारा एक जवान पत्थरबाजी में मारा गया, जो बॉर्डर पर निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगा था. इतना कुछ होने के बावजूद लोग बोल रहे हैं कि पत्थरबाजों के खिलाफ आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर्स की तरह कार्रवाई न हो.
रावत ने शनिवार को सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत में घुसपैठ रोके वरना भारत के पास हर कार्रवाई का विकल्प खुला है. रावत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.सेना के जवान राजेंद्र सिंह अनंतनाग में क्विक रिएक्शन टीम का हिस्सा थे. उन पर हमला तब हुआ जब उनका दल अनंतनाग बाईपास के पास से गुजर रहा था. अचानक कई युवक उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाने लगे.