कल रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘वीरे दी वेडिंग ‘ एक आल गर्ल्स यानि महिलाओ के बारे मे कहानी थी | रिया कपूर, अनिल कपूर, शोभा कपूर, एकता कपूर और निखिल दिवेदी द्वारा निर्मित फ़िल्म है जिसका निर्देशन शशांक घोष ने किया है | यह फ़िल्म 4 स्कूल फ्रेंड्स के ऊपर बनाई गयी है, कालिंदी के शादी मे शामिल होने आयी तीनो दोस्त, अवनि, मीरा और साक्षी अपनी अपनी ज़िन्दगी मे अलग उलझनों से वाकिफ हो रही होती है, यह फ़िल्म दिखाती है की कैसे चारो एक दूसरे का सहारा बन के एक एकदूसरे को मुसीबतो से निकलती है | यह फ़िल्म शुरू होती है कालिंदी पूरी की माँ की आवाज़ से और देखा गया है की इस फ़िल्म का वर्णन करते हुए कालिंदी पूरी की माँ ही सुनाई देती है | इस फ़िल्म का पहला भाग बहुत मज़ेदार है लेकिन अंतराल के बाद यह फ़िल्म थोड़ी स्लो होगयी थी | हर बॉलीवुड फ़िल्म की तरह अंत सब सही हो जाता है और चारो दोस्त अपनी अपनी जिंदगी की उन परेशानियों को सुलझा लेते है जिनके बारे मे इस फ़िल्म मे दिखाया गया था | यह कहा जा सकता है की इस फ़िल्म मे दोस्ती एक बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाई गयी थी |