Aj news सिंहवाड़ा से विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
कलिगावँ में निकला कलश शोभायात्रा
सिंहवाड़ा :- प्रखण्ड क्षेत्र के कलिगावँ में कालीपूजा के अवसर पे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई
रंग बिरंगे परिधानों में सजी 251 कुँवारी कन्याओ ने रामबाबू पोखर से पवित्र जल भर के वापस पुनः पूजा स्थल पहुँची मौके पे पूजा कमिटी के अध्य्क्ष सतीश चौधरी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र झा, सुनील झा, शेरा हिंदुस्तानी , राजकमल चौधरी, संपत झा, गोविंद झा, राहुल झा, गोपाल झा आदि मौजूद थे