सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कलिगाँव पंचायत में पिस्तौल के बल पर नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में लड़की के दादा ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है जिसमे कहा कि शनिवार को शाम के करीब 6 बजे राजन दास पिता लाल बिहारी दास, लाल बिहारी दास पिता विंदेश्वर दास ,जगतारण देवी पति पति विंदेश्वर दास, गुलो देवी पिता विंदेश्वर दास,लाली देवी पति राजा दास ने मेरे घर पर आकर मेरी नाबालिग पोती को जबरदस्ती उठाकर ले गए विरोध करने पर राजन दास पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया प्रभारी थानाध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर करवाई की जा रही है।
