कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय नवाह यज्ञ
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-प्रखंड की मनिकौली पंचायत के अग्यासपुर में सोमवार से शुरू हुए नवाह यज्ञ को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 751 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली।शिव मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा सिरहा टोला होते हुए ग्राम परिक्रमा कर त्रिमुहान नदी से जल भरकर वापस मंदिर पहुंची।जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश को स्थापित किया गया।यज्ञ के आयोजन से सम्पूर्ण गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा।जयकारों व नारों से गांव की हर गली गुंजायमान रही।आयोजक आर्य नवाह नवयुवक कमिटी के अध्यक्ष रामसेवक सहनी सचिव सुबोध पंडित कोषाध्यक्ष जयकिशुन साह के अलावा सरपंच प्रतिनिधि मो आबिद,मुखिया प्रतिनिधि नथुनी साह, कामेश्वर लाल,रामबहादुर भगत,विधिवत लाल,संतोष राम,जगन्नाथ साह,नंदू सहनी एंव कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा दल-बल के साथ मौजूद रहे ।