दक्षिण भारत के जानेमाने नेता करुणानिधि का देहांत होगया है. करूणानिधि पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे जहाँ उनकी हालत को गंभीर बताया जा रहा था. डॉक्टरो के अनुसार उनकी हालत के लिए पिछले 24घन्टे बेहद महत्वपूर्ण थे.करूणानिधि ने आज शाम को 6:10 पर अंतिम साँस लिया. आपको बता दें करूणानिधि की उम्र 94वर्ष थी. वह एक ऐसे नेता थे जिसने अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत फिल्मो में आने के बाद की. वह एक जानेमाने अभिनेता थे. उनकी खासियत उनका काला चश्मा था. एम करूणानिधि का इलाज दक्षिण भारत के कावेरी अस्पताल में चल रहा था. दक्षिण भारत के कई राज्यों में लोगो के इस खबर को सुनने के बाद बुरा हाल है, लोग दहाड़े मार-मार कर रो रहें हैं. करूणानिधि की मृत्यु के अस्पताल ने एक औपचारिक ख़त भी जारी किया है.भारत के दक्षिणी हिस्से में करूणानिधि को भीष्म पितामह माना जाता था. भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने औपचारिक ट्विटर अकाउंट से नेता करूणानिधि की मौत पर दुख जताया है. साथ ही कई और बड़ी हस्तियों ने करूणानिधि के समर्थको को हिम्मत रखने की कोशिश और सलाह दी है. रजनीकांत ने आज के दिन को काला दिन बता कर अपना दुख जाहिर किया.
करुणानिधि नहीं रहे : 6:10 पर तोडा दम
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -