गर्मी के मौसम में सभी कूल दिखना चाहते हैं। आज कल फैशन के इस दौर में रोजाना फैशन बदल रहा है। गर्मी में कूल दिखने के लिए स्लोगन वाली टी-शर्ट चलन में हैं। अभिनेताओं से लेकर आम फैशन फ्रीक तक सभी इन टी शर्ट का उपयोग करते हैं। आप चाहे तो इनहें बाजार से खरीद सकते हैं सा उन्हें प्रिंट भी करा सकते हैं। यह टी शर्ट कूल और स्मार्ट दोनों लुक देती हैं। करीना कपूर हमेशा से फैशन आइकन रही हैं और उसको लेकर चर्चा का विषय भी बनी है। करीना जिम व एयरपोर्ट पर जाते समय ज्यादातर इस प्रकार की टी शर्ट पहनती है। कई बार टी शर्ट के स्लोगन से उनका मूड पता चलता है। करीना एक फिटनेस फ्रीक हैं और उनकी टी शर्ट से यह साफ तौर पर दिखाई देता है। करीना अपने पंजाबी होने के अंदाज को भी कई बार टी शर्ट से दिखाती हैं। जैसे कि उनकी एक टी शर्ट पर लिखा था कि फूड एण्ड वाई फाई इज लव।