करीना कपूर खान बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपने करियर में बहुत सी क्रिटिसिज्म को झेला है और अब जब हालही में उनकी नयी फ़िल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हुई तो लोगो को करीना कपूर को उल्टा सीधा बोलने का एक और बहाना मिल गया | सूत्रों की माने तो इस फ़िल्म में करीना के कपड़ो को लेकर बहुत से लोगो ने उनकी निंदा की है और यह जताया है की अब जब वे माँ बन चुकी है तो इस तरह के कपड़े पहनना उन्हें शोभा नहीं देता | इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए करीना ने कहा कि वे इस प्रकार की निंदा पर ध्यान ना ही देना पसंद करती है और एक ऐसे देश में रहती है जहाँ औरतो को कुछ भी पहनने कि इजाज़त है | इसी के साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि माँ बनने के बाद भी वे जो चाहे पहन सकती है | उनकी माँ बबिता और सांस शर्मीला टैगोर भी वेस्टर्न कपडे जैसे जीन्स पहनती है और उसमे बहुत ही सुन्दर लगती है | करीना हमेशा से अपने बोल्ड कपड़ो की पसंद को लेकर बहुत लोकप्रिय ही है और अब अपनी आने वाली फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन में देखी जाएगी जो करण जोहर बनाने वाले है, कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर भी इस फ़िल्म में एक खास और महत्वपूर्ण किरदार निभाती हुई नज़र आएगी |