-करंट लगने से पत्नी की मौत,पति की हालत नाजुक
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा डीह टोला पर सोमवार की देर रात घर मे सो रहे दंपति शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे पत्नी की मौत हो गई वहीं पति को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार प्रदीप ठाकुर (45वर्ष)एंव उनकी पत्नी सोन दाई देवी (42वर्ष) घर के कमरे में सो रहे रहे थे इसी दौरान घर मे लगे बिजली के तार में शार्ट सर्किट के कारण तार टूटकर दंपति के ऊपर गिर गया ।तार में करेंट प्रवाहित होने के कारण शार्ट सर्किट से कमरे मे रखे समान में आग लग गई। जिसकी चपेट में महिला भी आ गई।महिला का पति किसी तरह कमरे की खिड़की तोड़ घर से बाहर निकला।चीख-पुकार सुनकर घर के लोग जबतक जुटे तबतक दोनो बुरी तरह झुलस चुके थे। आनन फानन में परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने दोनो को इलाज के लिए अस्पताल लेकर रवाना हुए,लेकिन रास्ते मे महिला की मौत हो गई वहीं बुरी तरह झुलसे प्रदीप ठाकुर को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।बताया गया है।मृतक महिला को दो पुत्री व तीन पुत्र हैं।बेटियों की शादी हो चुकी है वहीं सभी पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
मां की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है ।बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।मुहल्ले के लोग बच्चों को ढांढ़स बंधाने में लगे थे।सिमरी थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतक के पुत्र अमरजीत के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।मुखिया शबाना अमजद ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक महिला के परिजन को तीन हजार की राशि दी जाएगी वहीं परिवारिक लाभ के लिए अधिकारियों से बात की जाएगी।