नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 में टीम को वर्ल्डकप दिलाने वाले खिलाड़ी कपिल देव से मुलाकात की. दोनों की ये मुलाकात शुक्रवार (1 जून) को दिल्ली में कपिल देव के घर पर हुई. इस दौरान कपिल देव की पत्नी भी मौजूद थीं. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की थी. इसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या कपिल देव भी भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं।
दरअसल, बीजेपी एक अभियान (संपर्क फॉर समर्थन) चला रही है. इसके तहत पार्टी के बड़े नेता मोदी सरकार के चार साल के कामकाज की बातें देश के जानी-मानी हस्तियों से मिलकर उनसे साझा करेंगे. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात कर मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताईं थी।
भाजपा अध्यक्ष ने कपिल देव से मुलाकात की ये तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कीं. इसमें उन्होंने लिखा.. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से मुलाकात शानदार रही. संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियां उन्हें बताईं. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मुलाकात उनके समर्थकों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं।
कुछ समर्थकों ने कहा, लगता है कि अब कपिल देव भी भाजपा के साथ जाने वाले हैं. एक यूजर ने तो दोनों की तुलना ऐसे ऑलराउंडर से की, जो अपनी टीम को हर हाल में जिताते हैं।
हालांकि कपिल देव के बारे में सिर्फ ये अटकले हैं. न तो उनकी तरफ से और न ही भाजपा की ओर से इस बारे में कुछ कहा गया है. फिलहाल भाजपा में कई क्रिकेटर हैं, जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर अपना राजनीतिक सफर शुरू कर चुके हैं. इसमें कीर्ति आजाद और नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं. हालांकि सिद्धू अब कांग्रेस में जा चुके हैं. कीर्ति आजाद पार्टी से निलंबित चल रहे हैं. यूपी में चेतन चौहान भाजपा के टिकट पर चुनकर मंत्री हैं. इसके अलावा वर्तमान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।