सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कटासा चौक निवासी स्व महादेव महतो की 55 वर्षीय बेचनी देवी ने घर मे आपसी कलह के कारण रविवार की रात विषपान कर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर ली परिजनों ने बताया कि मृतक महिला तारी बेचकर परिवार का भरण -पोषण करती थी रविवार को घर मे कहासुनी के बाद किसी विषैले प्रदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद परिजन तत्काल उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसे बेहतर उपचार हेतु डीएमसीएच रेफर किया गया अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया मृतक की दो पुत्र राकेश महतो व मुकेश महतो है। एक पुत्री की रीता कुमारी की शादी हो गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में जुट गए मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्य्क्ष उपेंद्र सिंह ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमास्टम में भेजने की प्रकिरिया कर रहे है।
