सिंहवाड़ा / कटासा पंचायत के पैगम्बरपुर सीएससी के प्रांगण में समाजसेवी संतोष कुमार सिंह के देख रेख में मुजफ्फरपुर से आये चिकित्सको की टीम ने निशुल्क जांच शिविर लगाई जिसमे 30 मरीजो के आँखों की जांच की जिसमे मोतियाबिंद के 6 मरीजो को ऑपरेशन के लिए लक्ष्मण आई हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर भेजा गया। मौके पे डा राहुल , बैजनाथ दास, दीपक साह आदि सक्रिय रहे।
