सिंहवाड़ा । थाना क्षेत्र के कटासा चौक पर रविवार की दोपहर बारात जा रहे बारातियो के साथ मारपीट कर आधा दर्जन वाहन छतिग्रस्त कर आसामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोसिस की जिसे प्रसासन की तत्परता से नाकाम कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र से कटरा थाना क्षेत्र के अनगोवा बारात जा रही थी अतरबेल जाले पथ पर कटासा चौक के निकट बारात में जा रही मोटरसाइकिल से सामने से आ रही ट्रक में टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवार घायल हो गया जिसके बाद बाराती पक्ष के कुछ लोग ट्रक चालक के साथ मारपीट करने लगे मारपीट करते देख स्थानीय लोग किसी प्रकार दोनो को समझा बुझा कर हटाया वही मौके पर जमी भीड़ से कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात में शामिल मो. मुमताज , मो. नजीरूद्द्दीन,मो.सगीर,मो .एजाज व करीब आधा दर्जन लोगों को गाड़ी के खीच हॉकी स्टिक, बॉस का फठठा से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर बारात में शामिल आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ वाहन को छतिग्रस्त कर दिया मौके पर उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू, सरपंच नविजान, राशिद मुस्ताक,मुखिया रमेश भगत ने दूसरे समुदाय के आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराता वही प्रभारी थानाध्य्क्ष उपेंद्र सिंह ने बताया स्तिथि नियंत्रणपूर्ण है।
