कटका में मोहर्रम जुलूश के दौरान पिस्टल चमकाते अपराधी ग्रामीणों ने पकड़ा, एफआईआर दर्ज
सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कटका मोहनपुर गाँव मे मोहर्रम के नवमी के ताजिया जुलूश में कटका के सहेबजान के पुत्र मो अनवर ने जुलूश में पिस्टल निकाल हीरा को जान से मारने की धमकी देने लगे मौके पर स्थानीय लोगो ने देसी रिवॉल्वर छीन अपराधी को दबोच लिया। वही भीड़ का फायदा उठा अपराधी फरार हो गए प्रभारी थानाध्य्क्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि इस मामले में मो हीरा के आवेदन ओर सहेबजान व उसके दो बेटे मो अकबफ व अनवर के खिलाफ काफी एफआईआर दर्ज कर आरोपी पर करवाई की जा रही है। इससे पूर्व भी अनवर बाइक चोरी में जेल जा चुका है।
