सिंहवाड़ा। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटका गाँव में सड़क किनारे नाले में फंसी मारुति भान से 8 कार्टून विदेशी शराब बरामद की मालूम हो के विगत कुछ महीनों से थाना क्षेत्र में कही न कही विदेशी शराब बरामद करने में सिंहवाड़ा थाना को सफलता मिल रही है। वही कारोबारी भी गिरफ्त में आ रहे है। उसके बाबजूद भी शराब के अवैध कारोबारी धंधे से बाज नही आते है। प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गस्ती में गए उपेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली नंबर डीएल 2 सी ऐ पी1146 मारुति भान में लोड शराब कटका में किसी कारोबारी को डिलेवरी देने जा रहा है। जहां गाँव मे ही गाड़ी नाले में फस गयी व गाड़ी में सवार कारोबारी शराब ठिकाने लगा रहे है। तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस को देखकर दोनों कारोबारी गाड़ी व शराब छोड़कर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहियोग से मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया वही गाड़ी की तलासी लेने के क्रम में गाड़ी में रखा हरियाणा निर्मित इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की 360 एमएल की 192 बोतल विदेशी शराब जब्त कर मौके से मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौरा निवासी विजय कुमार महतो व ददौड महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।